आजमगढ़: रथयात्रा का उद्देश्य वैश्य समाज के लोगों को एकता के धागे में पिरोना-मनीष गुप्ता

Youth India Times
By -
0

संत गणिनाथ सामाजिक जागृति चेतना रथ का फूल माला से स्वागत कर की गई विधिवत पूजा अर्चना
रिपोर्ट-शुभम मद्धेशिया
आजमगढ़/अतरौलिया। मंगलवार को लोहरा टोल प्लाजा पर संत गणिनाथ सामाजिक जागृति चेतना रथ पहुंचते ही वैश्य समाज के लोगों ने संत गणिनाथ के चित्र पर माल्यार्पण करने के साथ दीप प्रज्वलित कर विधिवत पूजा अर्चना की। तत्पश्चात जागृति रथ छितौनी तिराहा, केसरी तिराहा, शंभू माता मंदिर, दुर्गा मंदिर, रामजानकी मंदिर, रामबरन मद्धेशिया चौक, गोविंद मद्धेशिया तिराहा होते हुए नंदना के लिए प्रस्थान किया। इस दौरान वैश्य समाज के लोगों ने पुष्प वर्षा भी की। वैश्य समाज के प्रदेश अध्यक्ष मनीष गुप्ता ने बताया कि संत गणिनाथ रथयात्रा बिहार प्रांत के वैशाली जिले के पलवल से निकली है जो 21 दिनों तक विभिन्न जिलों का भ्रमण करते हुए उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद स्थित सरयू दास अनाथ आश्रम पर समाप्त होगी। इस रथयात्रा का उद्देश्य वैश्य समाज के लोगों को एकता के धागे में पिरोने के साथ ही आर्थिक, सामाजिक रूप से उन्हें जागृत करना है।
इस अवसर पर लक्ष्मण मद्धेशिया, ओमकार मद्धेशिया, दिनेश कुमार, रंजीत कुमार, शुभम मद्धेशिया, विक्की मद्धेशिया, रमेश कुमार गुप्ता, संत प्रसाद चौधरी, विजय कुमार, अजय कुमार, पंडा गुप्ता, अमित कुमार आदि सहित तमाम लोग सम्मिलित हुए।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)