मानसिक विक्षिप्त बेटी के सिर से उठा पिता का साया -वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। मानसिक रूप से बीमार बेटी के साथ पेट की भूख मिटाने के लिए भिक्षा मांगने को मजबूर हुए बुजुर्ग की ट्रेन से गिरकर मौत हो गई। घटना मंगलवार की रात सठियांव रेलवे स्टेशन के पास हुई बताई गई है। बलिया जनपद के बांसडीह थाना अंतर्गत रघुवर नगर निवासी 60 वर्षीय हनुमान पुत्र वीर बहादुर दृष्टि बाधा के शिकार थे। आजीविका चलाने के लिए वह अपनी मानसिक रूप से बीमार बेटी के साथ भिक्षाटन करते थे। मंगलवार की रात उक्त बुजुर्ग अपनी विक्षिप्त बेटी के साथ सठियांव रेलवे स्टेशन पर पहुंचे थे। रात में ट्रेन पर चढ़ते समय पैर फिसल जाने से गिरे और मौके पर ही दम तोड़ दिया। मृतक की विक्षिप्त बेटी पूरी रात पिता के शव के पास गुमसुम बैठी रही। भोर में उधर से गुजर रही उत्सर्ग एक्सप्रेस ट्रेन के चालक ने रेलवे ट्रैक के किनारे पड़े शव को देखा और इसकी जानकारी स्टेशन मास्टर को दी। सूचना पाकर जीआरपी थाना प्रभारी अखिलेश कुमार मिश्र मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। काफी प्रयास के बाद मृतक की पहचान संभव हो सकी। बलिया जनपद पुलिस के माध्यम से घटना की जानकारी मृतक के सगे संबंधियों को देने का प्रयास किया गया है।