आजमगढ़: फरार प्रेमी युगल ने भैरव मंदिर में रचाई शादी
By -Youth India Times
Tuesday, September 21, 2021
0
पुलिस की मध्यस्थता से रजामंद हुए दोनों पक्ष रिपोर्ट-सर्वेश पांडेय आजमगढ़। प्रेम परवान चढ़ा और घर से फरार हुए प्रेमी युगल अलग दुनिया बसाने की ठान लिया। मामला पुलिस तक पहुंच जाने पर उनके पांव ठिठक गए। महराजगंज पुलिस ने युवती को प्रेमी सहित पकड़ा और दोनों के एक साथ रहने की जिद एवं उन्हें बालिग देख उनके परिजनों को थाने बुलाया गया। युवती महाराजगंज क्षेत्र की रहने वाली थी जबकि उसका प्रेमी युवक विपिन फूलपुर कोतवाली क्षेत्र का रहने वाला है। इस मामले में युवती के पिता ने महाराजगंज थाने में पुत्री को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस दबाव के चलते फरार प्रेमी युगल समर्पण के लिए मजबूर हो गए। थाने पर पहुंचे दोनों पक्षों के लोगों को पुलिस ने शादी के लिए रजामंद करा लिया। दोनों परिवारों की सहमति के बाद क्षेत्र के प्रसिद्ध भैरवनाथ मंदिर में ईश्वर को साक्षी मान दोनों ने एक दूसरे के गले में वरमाला डाली और सदा-सदा के लिए एक हो गए। नवदंपति को आशीर्वाद देने वाले लोगों में पूर्व प्रधान यशवंत यादव, संजीव यादव, अखिलेश यादव, बाबूराम यादव सहित अन्य लोग शामिल रहे।