मिल के इसजैक इंजीनियरों के लिए बनाता था भोजन आजमगढ़। सठियांव स्थित चीनी मिल परिसर कालोनी के बरामदे में रह रहे रसोईयां ने रविवार को देर रात छत में लगे हुंक के सहारे लटक कर अपनी जान दे दी। भोर में अन्य कर्मचारी जगे तो रसोईया का शव लटकता देखा और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिय। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई। जानकारी के अनुसार कप्तानगंज थाना के देवरिया गांव निवासी कमलेश राजभर 38 पुत्र रामअजोर मुबारकपुर थाना के सठियांव स्थित चीनी मिल में रसोईयां के पद पर कार्यरत है। वह वहां तैनात इसजैक के इंजीनियरों के लिए भोजन बनाता है। रविवार की शाम को भी उसने सभी इंजीनियरों के लिए भोजन बनाया और उन्हें खिलाया। बाद में वह भी खाना आदि खाकर सोने चला गया। सोमवार की भोर में जब अन्य कर्मचारी जगे तो कमलेश का शव कालोनी के बरामदे में लटकता देखा। थोड़ी ही देर में वहां मिल के सभी कर्मचारी पहुंच गए। कर्मचारियों ने घटना के संबंध में पुलिस और परिजनों को इसकी जानकारी दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के दो पुत्र और दो पुत्रियां हंै। सूचना पाकर मिल पहुंचे परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।