आजमगढ़: पेड़ की डाल टूटकर गिरी, घायल युवक ने दम तोड़ा
By -Youth India Times
Thursday, September 16, 2021
0
-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। अतरौलिया थाना क्षेत्र के टंडवा खानपुर गांव के पास बुधवार की दोपहर सड़क के किनारे स्थित पेड़ की डाल गिरने से घायल हुए युवक ने गुरुवार की सुबह वाराणसी में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। इकलौते कुलदीपक की मौत से उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है। अंबेडकर नगर के जहांगीरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम हथियानाला निवासी 18 वर्षीय आदर्श दुबे पुत्र अंजनी दुबे बुधवार को अतरौलिया बाजार दवा लेने आया था। दवा लेकर वापस घर लौटते समय दोपहर करीब डेढ़ बजे टंडवा खानपुर गांव के पास सड़क के किनारे लगे अर्जुन के पेड़ की डाल अचानक टूटकर आदर्श के सिर पर गिरी और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवक को निजी चिकित्सालय ले जाया गया। हालत नाजुक देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। हालत नाजुक देख बेहतर ईलाज के लिए उसे बीएचयू ले जाने की सलाह दी गई। चिकित्सकीय सलाह पर परिजन उसे बीएचयू में भर्ती कराए जहां गुरुवार की सुबह उसकी सांसें थम गईं। मृतक आदर्श मां-बाप का इकलौता पुत्र था। उसके मौत की सूचना पाकर माता लक्ष्मी देवी व बहनें शिखा और जूही का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक के पिता अंजनी दुबे अतरौलिया थाने में तहरीर के माध्यम से सूचना दी ।प्रभारी निरीक्षक सुनील चंद्र तिवारी ने बताया कि 15 सितंबर को दोपहर पेड़ की डाल टूटने से आदर्श गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसका इलाज बीएचयू बनारस में चल रहा था ।इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई, पिता की तहरीर पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया ।मृतक अंजनी दुबे का इकलौता पुत्र था तथा दो बहने थी जूही और शिखा। मृतक की मां लक्ष्मी देवी का रो रो कर बुरा हाल हो गया है तो वहीं पूरे परिवार में मौत से कोहराम मचा है।