बिलरियागंज क्षेत्र में गोमांस कारोबार का खुलासा रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। बिलरियागंज थाने की पुलिस ने मंगलवार की सुबह मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर क्षेत्र के शेखूपुर गांव में चल रहे अवैध बूचड़खाने का खुलासा किया। छापेमारी के दौरान एक व्यक्ति के अहाते में पशु वध कर मांस का व्यापार कर रहे लोग मौके से फरार हो गए। पुलिस ने वहां से लगभग 47 किलोग्राम प्रतिबंधित मांस बरामद किया है। इस मामले में चार लोगों के खिलाफ गोवध अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। बिलरियागंज थाने पर तैनात उपनिरीक्षक राकेश चंद्र त्रिपाठी मंगलवार की सुबह क्षेत्र भ्रमण के दौरान अपने सहयोगियों के साथ जैगहां बाजार में मौजूद थे। उसी दौरान उन्हें मुखबिर ने सूचना दिया कि स्थानीय शेखूपुर गांव में एक व्यक्ति के मकान में प्रतिबंधित मवेशी का वध कर मांस बेचा जा रहा है। सूचना मिलने पर पुलिस में शेखूपुर ग्राम निवासी फहद पुत्र बदरुद्दीन के अहाते में छापेमारी की। के आने की आहट पाकर अहाते में मौजूद लोग मौके से भागने में सफल रहे पुलिस ने फहद के हाथे से 46 किलो 500 ग्राम प्रतिबंधित मांस, वध में प्रयुक्त चापड़ तथा अन्य सामान बरामद किया इस मामले में पुलिस ने शेखूपुर ग्राम निवासी फहद पुत्र बदरुद्दीन, मिस्टर पुत्र समसुद्दीन, शौकत पुत्र इम्तियाज, अलकमर पुत्र मोहम्मद सफीक तथा दो अज्ञात लोगों के खिलाफ गोवध अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।