आजमगढ़: चार डाक्टरों का वेतन काटने का निर्देश

Youth India Times
By -
0

आजमगढ़। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. इंद्र नारायण तिवारी ने गुरुवार को महुला-गढ़वल बांध पर स्थित बाढ़ चौकियों का निरीक्षण किया। अनुपस्थित चार डाक्टरों का एक दिन का वेतन काटने तथा अन्य गायब कर्मचारियों पर कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया।

सरयू नदी की बाढ़ से प्रभावित देवारा के लोगों को सुविधा उपलब्ध कराने के लिए 10 बाढ़ चौकियां स्थापित की गई हैं, जिन पर स्वास्थ्य एवं राजस्व विभाग के कर्मचारी तैनात किए गए हैं। काफी दिनों से देवारा के लोगों की शिकायत थी की बाढ़ चौकियां निष्क्रिय पड़ी हुई हैं।इन पर तैनात स्वास्थ्य विभाग ही नहीं, बल्कि राजस्व विभाग का कोई कर्मचारी उपस्थित नहीं रहता है। गुरुवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी इंद्र नारायण तिवारी ने महुला, गांगेपुर, जमुआरी इस्माइलपुर, सहनूपुर, देवारा खास राजा, सहदेवगंज का निरीक्षण किया। इसमें महुला, गांगेपुर, जमुआरी और इस्माइलपुर के चिकित्सक व कई अन्य कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए।मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि अनुपस्थित चिकित्सकों का एक दिन का वेतन काटा जाएगा और अनुपस्थित कर्मचारियों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि हाजीपुर सहदेवगंज बाढ़ चौकी पर डाक्टर मरीजों को देखते पाए गए। 51 मरीजों का इलाज किया गया। बताया कि इस समय बुखार,खांसी और चर्म रोग के मरीज आ रहे हैं, जिनके लिए दवाओं की व्यवस्था की गई है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)