आजमगढ़: ट्रक पर लदे मवेशी छोड़ भागे पशु तस्कर

Youth India Times
By -
0

मुबारकपुर पुलिस ने वाहन और मवेशियों को लिया कब्जे में
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। वाहन में आई खराबी के चलते मजबूर हुए पशु तस्कर शुक्रवार की रात मुबारकपुर क्षेत्र के जमुड़ी गांव के पास मवेशी लदे ट्रक को छोड़कर फरार हो गए। जानकारी पाकर शनिवार की सुबह पहुंची पुलिस ने वाहन एवं मवेशियों को अपने कब्जे में ले लिया है।
शनिवार की सुबह टहलने निकले ग्रामीणों ने जमुड़ी गांव के पास सड़क किनारे पशुओं लदा ट्रक लावारिस हाल में देख इसकी सूचना पुलिस को दी। जानकारी पाकर लोहरा चैकी प्रभारी अश्वनी कुमार मिश्र और सठियांव चौकी प्रभारी शंकर कुमार यादव मौके पर पहुंच गए। वाहन पर लदे मवेशियों की देखभाल के लिए स्थानीय पशु चिकित्सक को भी बुलाया गया। वाहन को थाने ले जाने का प्रयास किया गया लेकिन उसमें आई खराबी को देख अनुमान लगाया गया कि वाहन में खराबी के चलते पशु तस्कर रात में सुनसान जगह पर मवेशी लदे वाहन को छोड़ फरार हो गए। इस संबंध में भाजपा कार्यकर्ता हरेंद्र मौर्य, सौदागर भारती, पूनम मौर्य, सूर्यप्रकाश मोदनवाल सहित क्षेत्रीय लोगों ने पशु तस्करी में लिप्त लोगों की पहचान कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)