आजमगढ़ : मार्ग दुर्घटना में दो सगे भाइयों की दर्दनाक मौत

Youth India Times
By -
0


रौनापार क्षेत्र में हुआ हादसा, अज्ञात वाहन में फंसी बाइक 

त्रयोदशाह कार्यक्रम से घर लौट रहे थे मऊ जनपद निवासी दोनों भाई 
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। त्रयोदशाह कार्यक्रम से घर लौट रहे दो सगे भाइयों की रौनापार क्षेत्र में मंगलवार की रात अज्ञात वाहन की चपेट में आ जाने से दर्दनाक मौत हो गई। दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं। इस हृदय विदारक घटना की सूचना पाकर मृतक परिवार में कोहराम मचा हुआ है। हादसे के शिकार हुए दोनों भाई मऊ जिले के रहने वाले थे। 
दोहरीघाट थाना क्षेत्र के पतनई गांव निवासी सगे भाई शिवधर व विजय पुत्र नंदलाल मंगलवार को बाइक से महुला बाजार क्षेत्र निवासी रिश्तेदार के यहां आयोजित त्रयोदशाह कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। दोनों भाई कार्यक्रम में शामिल होने के बाद रात करीब 10 बजे बाइक से घर लौट रहे थे। दोहरीघाट- आजमगढ़ मुख्य मार्ग अज्ञात वाहन की चपेट में दोनों आ गए। हादसे की सूचना पाकर मुकामी पुलिस मौके पर पहुंची। हादसे की खबर पाकर रिश्तेदार भी मौके पर पहुंच गए। आनन-फानन में दोनों को जिला अस्पताल ले जाया गया। वहां चिकित्सक ने विजय को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल शिवधर को बेहतर उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। शहर के एक निजी अस्पताल में उपचार के दौरान शिवधर ने भी दम तोड़ दिया। हादसे की जानकारी पाकर परिवार के लोग भी देर रात अस्पताल पहुंच गए। मौत की सूचना पाकर मृत भाइयों के परिजनों में हाहाकार मच गया। मृतकों के गांव में भी शोक की लहर व्याप्त है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)