घर में दोस्तों के साथ बेखौफ छलकाएं जाम, मिलेगा होम वार लाइसेंस
By -
Tuesday, September 28, 2021
0
बरेली। दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ अब घरों में बेखौफ जाम छलकाये जा सकेंगे। आबकारी विभाग इसके लिये व्यक्तिगत तौर पर वार लाइसेंस जारी करेगा। लाइसेंस लेने वालों को 51 हजार रुपये की जमानत राशि और 12 हजार रुपये सालाना लाइसेंस फीस देनी होगी।
Tags: