आजमगढ़: नवनिर्मित सीसी रोड का बसपा विधायक शाहआलम जमाली ने किया उद्घाटन

Youth India Times
By -
0

आजमगढ़। खण्ड विकास क्षेत्र सठियांव के अंतर्गत ग्राम पंचायत सरदारपुर राजपूत गांव में लाखों रुपए की लागत से नवनिर्मित सीसी रोड़ का लोकार्पण रविवार को विधायक शाहआलम उर्फ गुड्डू जमाली ने फीता काटकर तथा शिलापट्ट से वस्त्र हटाकर अनावरण किया।
गांव में विधायक निधि से 5 लाख रुपये की लागत से सीसी रोड बना, जिसका उद्घाटन बसपा विधायक शाहआलम उर्फ गुड्डू जमाली ने किया। इस अवसर पर विधायक ने गांव में भ्रमण करके यहां के लोगो की समस्याओं के बारे में जायजा लिया। ग्रामीणों ने बताया कि बिजली आपूर्ति काफी बदहाल हैं। और जल निकासी की समस्या से लोग परेशान हैं। नाला निर्माण कराने की दरकार हैं। विधायक ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि नाला निर्माण का निर्माण कार्य करा दिया जायेगा तथा बदहाल बिजली आपूर्ति के संबंध में बिजली विभाग के अधिकारियों से बात कर इसे ठीक करा दिया जायेगा ताकि समस्या का निराकरण हो जाये। 
इस अवसर पर प्रधान सलमान आलम, प्रधान पति वीरेंद्र मौर्य, नौशेर खान, हाफिज असलम, फरमान, शम्स तबरेज, असरुद्दीन, मिर्शाद, हफीजुर्रहमान, डॉ. अबुबकर, शाहनवाज, हबीब, रोशन, औवल, परवेज अहमद, आजाद सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)