बाहुबली ने जज को दी गोली मारने की धमकी
By -
Monday, September 20, 2021
0
लखनऊ। इलाहाबाद हाईकोर्ट के अवकाश प्राप्त न्यायाधीश न्यायमूर्ति देवेंद्र कुमार अरोरा इस वक्त यूपी विनियमन और विकास अधिनियम (रिट) के चेयरमैन हैं. हाल ही में उनके मोबाइल पर वॉट्सएप मैसेज के जरिए उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई. इस मामले को लेकर शिकायत दर्ज कराई गई है. धमकी भरे मैसेज करने वाला खुद को प्रतापगढ़ का बाहुबली विधायक प्रत्याशी कैलाश बहादुर सिंह बता रहा है. हालांकि डीके अरोरा का कहना है कि वो किसी कैलाश बहादुर सिंह को नहीं जानते. शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस इसकी जांच में जुट गई है.
Tags: