आजमगढ़: ट्रक से टकराई कार, इंजीनियर की मौत

Youth India Times
By -
0

पत्नी और आठ वर्षीय मासूम गंभीर रूप से घायल
आजमगढ़। जनपद के लालगंज बाजार के निवासी प्रतिष्ठित व्यवसायी अरूण कुमार गुप्ता के पुत्र इंजीनियर अनूप कुमार गुप्ता की 35 वर्ष की मार्ग दुर्घटना में मौत हो गई। इस दुर्घटना में उनकी पत्नी और आठ वर्षीय मासूम गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना सुल्तानपुर जनपद में घटित हुई। सूचना के बाद परिवार में मातम छा गया। बता दें कि इंजीनियर अनूप कुमार गुप्ता में दिल्ली में नौकरी करते थे। वे कुछ दिन पूर्व अपने गांव आये हुए थे। बुधवार को वह कार से परिवार सहित दिल्ली जा रहे थे। सुल्तानपुर जिले जयसिंहपुर थाना क्षेत्र के परसड़ा गांव के पास उनकी कार की ट्रक में टक्कर हो गयी। इस हादसे में जहां अनूप गुप्ता की मौके पर ही मौत हो गयी, वहीं उनकी पत्नी 32 वर्षीया स्मिता गुप्ता और उनका आठ वर्षीय मासूम पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया। गंभीर रूप से घायल पत्नी अंजू और पुत्र को इलाज के लखनऊ ले जाया गया। घटना की सूचना मिलते ही परिवार में मातम छा गया। आनन-फानन में लोग मौके लिए रवाना हो गये।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)