आजमगढ़ : जामा मस्जिद में मुअज्जिन पद पर हुई मोहम्मद आसिफ की नियुक्ति

Youth India Times
By -
0



-वेद प्रकाश सिंह 'लल्ला'
आजमगढ़। शहर के आसिफगंज स्थित प्रमुख इबादतगाह जामा मस्जिद में प्रबंधक कमेटी द्वारा पांचों वक्त की अजान देने के लिए साक्षात्कार के माध्यम से मुअज्जिन की नियुक्ति की गई है।
इस संबंध में जामा मस्जिद प्रबंधक कमेटी के सचिव हाशिर आफताब खान 'शेली' ने मंगलवार को आयोजित अनौपचारिक वार्ता के दौरान बताया कि पूर्व में मुअज्जिन पद पर तैनात व्यक्ति द्वारा स्वास्थ्य कारणों की वजह से असमर्थता जताने पर उनकी जगह दूसरे की नियुक्ति का निर्णय लिया गया। इसके लिए बीते रविवार को शहर के कोट मोहल्ले में प्रबंध कमेटी से संबंधित बैठक आयोजित की गई, जिसमें कमेटी द्वारा कुछ अहम फैसले लिए गए। जिनमें मुअज्जिन पद की नियुक्ति एवं वक्फ बोर्ड के अंतर्गत आने वाली वह संपत्ति जो शहर जामा मस्जिद पर वक्फ है उनमें कुछ संपत्तियों के विवादों का भी निस्तारण किया गया। तत्पश्चात मुअज्जिन पद के लिए बुलाए गए साक्षात्कार में शामिल लोगों के बीच मरकज जामा मस्जिद मोअज्जिन पद के लिए मोहम्मद आसिफ एवं उनके सहायक के रूप में अबू जैद जी को नियुक्त करने का निर्णय लिया गया। अंत में कमेटी के सचिव हाशिर आफताब शेली बताया कि नवनियुक्त मुअज्जिन साहबानों को जामा मस्जिद से पांचों वक्त की अजान तथा मस्जिद के देखभाल की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)