आजमगढ़: सांप के काटने से एक मरा, तीन अचेत

Youth India Times
By -
0

आजमगढ़। सिलसिलेवार बारिश के कारण सांपों का कहर भी बरपने लगा है। जिले के अलग-अलग स्थानों पर सर्प दंश से एक युवक की मौत हो गई। तीन अन्य अस्पताल में जिदगी और मौत से जूझ रहे हैं। यही नहीं सर्पदंश की घटनाएं आए दिन होने से लोग परेशान हैं। देवगांव थाना क्षेत्र के जयसिंहपुर बेवहरी गांव निवासी राजकुमार पुत्र बाबूलाल ठेले पर जलेबी बेचकर परिवार का भरण पोषण करते थे। वह प्रतिदिन की तरह रात में भोजन करने के बाद बारामदे में चारपाई पर सो रहे थे। उन्हें आधी रात को सर्प ने डंसा तो चीख निकल आई। उनकी आवाज सुनकर स्वजन की नींद टूट गई। उन्हें आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। बुधवार की देर शाम इलाज के दौरान मौत हो गई। इनके तीन पुत्र और एक पुत्री है। उधर सिधारी थाना क्षेत्र के जाफरपुर आवास निवासी सुरज पुत्र अजय रात को भोजन करने के बाद बाहर टहल रहे थे कि अचानक अचेत हो गए। स्वजन ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया तो डाक्टरों ने सर्पदंश की आशंका जताते हुए इलाज शुरू किया। एक अन्य घटना गुरूवार की सुबह जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के विशुनपुरा गांव में हुई। गांव की शालिनी तिवारी पुत्री भगवती तिवारी खेत देखने के लिए निकली थी कि रास्ते में सर्पदंश से अचेत पड़ गईं। राहगीरों ने स्वजन को सूचना दरी तो उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां डाक्टरों ने हालत गंभीर बताई।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)