आजमगढ़: डीएम ने तीन सफाईकर्मियों को किया निलम्बित

Youth India Times
By -
0

आजमगढ़, 15 सितम्बर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जनपद में संभावित आगमन को लेकर प्रशासनिक गतिविधि तेज हो गई है। जिलाधिकारी राजेश कुमार ने बुधवार को ब्लाक पल्हनी और बिलरियागंज तक सड़क किनारे साफ-सफाई का निरीक्षण किया तो स्वच्छता अभियान की पोल खुल गई। कार्य के प्रति लापरवाही पर तीन सफाई कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए संबंधित ब्लाक मुख्यालय से संबंद्ध कर दिया गया। जबकि दो विकास कर्मियों को प्रतिकूल प्रविष्टि और तीन विकास कर्मचारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई का नोटिस जारी किया गया है।
जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला पंचायत राज अधिकारी लालजी दूबे ने जिन कर्मचारियों के खिलाफ निलंबन, प्रतिकूल प्रविष्टि और अनुशासनात्मक कार्रवाई की है। उसमें डीएम के निरीक्षण में विकास खंड पल्हनी के जुनेदगंज से हाफिजपुर चैराहे के बीच गंदगी(कूड़े कचरे का ढेर) पाई गई। इस पर सफाईकर्मी विकास प्रजापति को निलंबित कर दिया गया। जबकि सचिव(ग्र्राम विकास अधिकारी) नीरज सिंह के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई का नोटिस और शिथिल पर्यवेक्षण के लिए सहायक विकासस अधिकारी(पंचायत) लालजी राय को प्रतिकूल प्रविष्टि दी गई। जबकि विकास खंड बिलरियागंज की ग्राम पंचायत गुलवा गौरी के जैगहा बाजार में गंदगी व कूड़े का ढेर पाया गया। इस पर सफाई कर्मचारी ऋ्रषिमुनि राम एवं अकमल को निलंबित कर दिया गया। सचिव (ग्राम पंचायत अधिकारी) अमरनाथ यादव एवं ग्राम विकास अधिकारी प्रशांत श्रीवास्तव के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की नोटिस और सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) सुबाषचंद पांडेय को शिथिल पर्यवेक्षण के लिए प्रतिकूल प्रविष्टि प्रदान की है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)