आजमगढ़: आकाशीय बिजली से देवर की मौत, शिक्षिका भाभी झुलसी
By -Youth India Times
Thursday, September 02, 2021
0
तहबरपुर क्षेत्र के मेढ़ी गांव के पास हुई घटना -वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। तहबरपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार की दोपहर हो रही बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरी। जिसकी चपेट में आ जाने से बाइक सवार देवर की मौत हो गई जबकि वाहन पर पीछे बैठी शिक्षिका भाभी गंभीर रूप से झुलस गई। झुलसी महिला का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। तहबरपुर क्षेत्र की ईसरपार खास ग्राम निवासी 23 वर्षीय पवन कुमार यादव पुत्र स्व. चंद्रदेव यादव बीटीसी का प्रशिक्षण पूर्ण करने के बाद नौकरी की तैयारी कर रहा था। पवन की भाभी पूनम यादव (33) पत्नी कृपाशंकर यादव क्षेत्र के टीकापुर बाजार स्थित निजी विद्यालय में शिक्षिका पद पर कार्यरत है। गुरुवार की दोपहर विद्यालय की छुट्टी होने पर शिक्षिका पूनम का देवर पवन बाइक से उसे लेने के लिए विद्यालय गया था। छुट्टी के उपरांत पवन बाइक पर भाभी को बैठा कर वापस घर लौट रहा था। दोपहर करीब दो बजे रास्ते में अचानक शुरू हुई बारिश के दौरान मेढ़ी गांव के समीप तेज गरज के साथ आकाशीय बिजली गिरी। जिसकी चपेट में देवर-भाभी दोनों आ गए। इस घटना में पवन की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसकी भाभी पूनम गंभीर रूप से झुलस गई। स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र से रेफर कर दिए जाने पर झुलसी महिला को ईलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक पवन के छह भाई तथा दो बहने बताई गई हैं। इस घटना से मृतक के घर कोहराम मचा हुआ है।