सपा विधायक ने ट्रैफिक पुलिस कर्मियों से की अभद्रता
By -
Saturday, September 18, 2021
0
कानपुर। समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी फिर से सुर्खियों में दिखने लगे हैं. इस बार विधायक इरफान सोलंकी सुर्खियों में ट्रैफिक पुलिस कर्मियों के साथ अभद्रता करने को लेकर हैं. दरअसल शुक्रवार को सपा नेता अबु आजमी कानपुर पहुंचे थे. जिसको लेकर सपा नेताओं ने स्वागत जुलुस निकला था. उस दौरान सपा कार्यकर्ताओं ने ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन किया था. जिसके बाद एक ट्रैफिक पुलिस कर्मी ने बाइकों की फोटो ली थी. जिसपर विधायक इरफान सोलंकी भड़क गए और ट्रैफिक कर्मी पर बरस पड़े.
Tags: