थानाध्यक्ष समेत नौ पुलिसकर्मियों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी
By -
Wednesday, September 08, 2021
0
जौनपुर। जौनपुर जिले में पुलिस हिरासत में युवक की मौत और घर में लूटपाट के मामले में सीजेएम ने तत्कालीन थानाध्यक्ष समेत नौ पुलिस कर्मियों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। मामले की विवेचना कर रहे बदलापुर के क्षेत्राधिकारी ने अदालत में शपथपत्र देकर जानकारी दी कि कई स्थानों पर दबिश देने के बाद भी आरोपितों का पता नहीं चल रहा है। जिस पर अदालत ने यह आदेश दिया। इससे पूर्व 3 सितंबर को हाईकोर्ट ने भी आरोपियों की गिरफ्तारी का आदेश दिया था।
Tags: