कोतवाल और तहसीलदार को भारी पड़ी कोर्ट की अवमानना

Youth India Times
By -
0

कोतवाल को तीन दिन और नायब तहसीलदार को एक माह कारावास 
बाराबंकी । अदालत का आदेश ना मानना शहर कोतवाल और नायब तहसीलदार को भारी पड़ गया। कोर्ट ने पहले इन्हें घंटों न्यायिक अभिरक्षा में खड़ा रखा वहीं इसके बाद इनको सिविल करावास की सजा सुनाई। बताते हैं कि शहर कोतवाली क्षेत्र में आलापुर के पास एक भूमि पर सिविल कोर्ट के द्वारा स्टे आदेश पारित किया गया था। लेकिन इसके बावजूद इस मामले में पीड़ित पक्ष की दीवार ढहा दी गई। आरोप है कि नायब तहसीलदार और शहर कोतवाल की मौजूदगी में यह काम किया गया है। इसके बाद सोमवार को कोर्ट ने नायब तहसीलदार व कोतवाल को तलब किया था। मामले में सुनवाई करते हुए कोर्ट ने शहर कोतवाल व नायब तहसीलदार को पहले अभिरक्षा में ले लिया गया। अदालत ने लंच के बाद दोनों को सजा सुनाई। कोतवाल को जहां तीन दिन वहीं नायब तहसीलदार को एक माह का सिविल कारावास का आदेश जारी किया गया। इस कार्रवाई के चलते पुलिस प्रशासनिक अमले में हड़कंप मचा हुआ है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)