आजमगढ़ : बदमाश अलीशेर वह हरीश पासवान पर एक लाख का इनाम
By -Youth India Times
Friday, September 03, 2021
0
एडीजी वाराणसी ने किया घोषणा आजमगढ़। देवगांव कोतवाली क्षेत्र के बदमाश अलीशेर व बलिया जिले अपराधी हरीश पासवान पर वाराणसी के एडीजी बृजभूषण ने एक-एक लाख रुपए का इनाम घोषित किया है। वाराणसी स्थित एडीजी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार देवगांव क्षेत्र में बैरीडीह गांव निवासी अलीशेर दो साल पहले हत्याकांड में वांछित है। वह फरार चल रहा है। इसके अलावा बलिया में हल्दी क्षेत्र के बाबूबेल गांव निवासी हरीश पासवान पर एक लाख रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया है। बैरिया क्षेत्र में हत्या व साजिश के मामले में वह वांछित है। घटना के बाद से ही वह फरार चल रहा है।