आजमगढ़: कार-बाइक की टक्कर में भतीजे की मौत, चाचा गंभीर

Youth India Times
By -
0

फूलपुर कोतवाली के जगदीशपुर पेट्रोल पंप के पास हुई घटना
पालटेक्निक की काउंसिलिंग कराकर लौट रहा था घर युवक
रिपोर्ट-आरपी सिंह
आजमगढ़। फूलपुर कोतवाली के जगदीशपुर पेट्रोल पंप के पास इनोवा कार और बाइक की आमने-सामने टक्कर में चाचा और भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलावस्था में दोनों को फूलपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। युवक की हालत गंभीर देखते हुए डाक्टरों ने उसे जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया। जिला अस्पताल ले जाते समय युवक की मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार दीदारगंज थाना क्षेत्र के मलगांव निवासी ज्ञानचंद प्रजापति (32) पुत्र तीरथ प्रजापति अपने भतीजे आदर्श (22) पुत्र कृपाशंकर के साथ आजमगढ़ से पालटेक्निक का काउंसलिंग कराकर बाइक से घर लौट रहे थे। बीती शाम जगदीशपुर पेट्रोल पंप के पास फूलपुर की तरफ से आ रही इनोवा कार और बाइक में आमने-सामने टक्कर हो गयी। इस दुर्घटना में दोनों घायल हो गए। घायल चाचा-भतीजा को ताहिर मेमोरियल हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेंटर फूलपुर में भर्ती कराया गया। डाक्टरों ने आदर्श प्रजापति की हालत गम्भीर देखते ही उसे जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया। अस्पताल ले जाते समय युवक की रास्ते में ही मौत हो गयी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)