आजमगढ़: स्कूटी सवार ने अधेड़ को मारी टक्कर, मौत

Youth India Times
By -
0

आजमगढ़। कप्तानगंज थाना क्षेत्र के नेवादा गांव निवासी एक अधेड़ को स्कूटी सवार ने धक्का मार दिया। इस घटना में अधेड़ की उपचार के दौरान मौत हो गई। अधेड़ अपने मित्र के साथ उसकी दवा लेने के लिए बाजार गया था। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।
जानकारी के अनुसार, कप्तानगंज थाना के नेवादा गांव निवासी कैलाश सिंह(65) पुत्र स्व. सूर्यनाथ सिंह कोयलरी में कार्य करते थे। सेवानिवृत्त होने के बाद घर पर ही रहते थे। मंगलवार की शाम को कैलाश अपने दोस्त के साथ उसके पैर की दवा लेने के लिए नेवादा बाजार गए थे।
दवा लेकर लौटने के दौरान बाजार से थोड़ी दूरी पर एक अनियंत्रित स्कूटी सवार ने धक्का मार दिया। इस कारण कैलाश सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने पुलिस और परिवार के लोगों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे परिवार के लोग कैलाश को उपचार के लिए अस्पताल ले गए। जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। कैलाश के दो पुत्र और दो पुत्री हैं। कैलाश की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)