पांच दिवसीय स्काउट गाइड एवं योगा प्रशिक्षण सम्पन्न
By -Youth India Times
Sunday, September 05, 2021
0
रिपोर्ट-अशोक जायसवाल बलिया। विवेकानन्द पी जी कालेज सेमरी में रविवार को बीएड चतुर्थ सेमेस्टर सत्र 2019-2021 के छात्र/छात्राओं द्वारा आयोजित पांच दिवसीय स्काउट गाइड एवं योगा प्रशिक्षण का समापन समारोह सम्पन्न हुआ। इस प्रशिक्षण के लिए उत्तर प्रदेश स्काउट गाइड संस्था द्वारा भेजे गये स्काउट गाइड प्रशिक्षक ओमशंकर यादव एवं कल्पना मौर्या तथा योगा प्रशिक्षक मो. शमीउल्लाह के द्वारा छात्र एवं छात्राओं को प्रशिक्षण दिया। शिविर में छात्र/छात्राओं द्वारा मुख्य अतिथि सत्यनारायण मिश्र के साथ ही टी एन मिश्रा, सुनील सिंह, सुरेन्द्र कुमार, नीरज यादव का अंगवस्त्रम एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। प्रशिक्षण के समापन समारोह में छात्र एवं छात्राओं द्वारा विविध प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। व्यक्तिगत स्पर्धा में सरिता भारती एवं सुमन रानी नें प्रथम, प्रशांत तिवारी नें द्वितीय स्थान प्राप्त किया। टीम स्पर्धा के टेंट प्रतियोगिता में मिल्खा सिंह ग्रूप व अंचल प्रथम, भगत सिंह ग्रूप द्वितीय, रानी लक्ष्मीबाई एवं मदर टेरेसा ग्रुप तृतीय स्थान पर रहीं। भोजन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान भगत सिंह ग्रुप, द्वितीय स्थान मदर टेरेसा ग्रुप मुसरत जहां, स्मिता तिवारी, तृतीय स्थान रानी लक्ष्मीबाई ग्रुप सरिता भारती, लक्ष्मी, प्रियंका शर्मा, अनुज कुमार सिंह, अंकित को मिला। योगा प्रशिक्षण में तनुप्रिया सिंह प्रथम, प्रियंका शर्मा द्वितीय, स्मिता तिवारी एवं सुमन रानी नें तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रबंधक सत्यनारायण मिश्र नें कहा कि यह प्रशिक्षण आज के वर्तमान परिवेश में नितांत आवश्यक है। सामाजिक कार्यकर्ता टी एन मिश्रा ने इस प्रशिक्षण की उपयोगिता के बारीकियों को समझाया। उक्त प्रशिक्षण में हेमंत कुमार मिश्र, आनन्द कुमार मिश्र, प्रेमचंद मौर्य, दिलीप कुमार, संतोष श्रीवास्तव, मनोज कुमार, पिन्जू सिंह, रीनू, गजाला तबस्सुम ने सक्रिय भागीदारी निभाई । इसके पूर्व कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि सत्यनारायण मिश्र प्रबंधक, डाॅ प्रियंका मिश्रा प्राचार्य, डाॅ टी एन मिश्रा, डाॅ सुनील सिंह, डाॅ नीरज यादव, डाॅ सुरेन्द्र कुमार व अनिल यादव द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। अंत में टीएन मिश्रा ने कार्यक्रम में आए हुए सभी आगन्तुक का आभार व्यक्त किया।