शादी का झांसा देकर नजदीकी रिश्तेदार कर रहा था तीन साल से बलात्कार, आरोपी गिरफ्तार
By -Youth India Times
Monday, September 06, 2021
0
रिपोर्ट—अशोक जायसवाल बलिया। जिले के गड़वार थानाक्षेत्र की 27 वर्षीया एक युवती के साथ शादी का झांसा देकर उसके नजदीकी रिश्तेदार द्वारा पिछले तीन वर्ष से लगातार बलात्कार करने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने सोमवार को इस मामले में आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार गड़वार थानाक्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 27 वर्षीया युवती ने रविवार को गड़वार थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया कि नगरा थाना क्षेत्र के एक गांव का रहने वाला उसका नजदीकी रिश्तेदार उसे शादी का झांसा देकर पिछले तीन वर्ष से उसके साथ बलात्कार कर रहा है तथा अब वह उसके साथ शादी करने से भी इनकार कर रहा है। इस सम्बन्ध में थाना प्रभारी प्रवीण सिंह ने जानकारी दी है कि पीड़ित युवती की शिकायत पर भादवि की सुसंगत धारा में आरोपी व के विरुद्ध नामजद मामला दर्ज कर युवती को चिकित्सकीय परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। जानकारी दी है कि पुलिस ने आरोपी को सोमवार को चोगड़ा तिराहे से गिरफ्तार भी कर लिया है।