रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। रानी की सराय थाने की पुलिस ने शनिवार की दोपहर क्षेत्र से एक सप्ताह पूर्व बहला फुसलाकर अगवा की गई 17 वर्षीय किशोरी की सकुशल बरामदगी करते हुए नामजद अपहर्ता को धर दबोचा। रानी की सराय थाना क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति ने स्थानीय थाने में 17 वर्षीय पुत्री को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है। घटना बीते 3 सितंबर की रात्रि हुई बताई गई है। मामले की छानबीन में जुटी पुलिस को शनिवार की दोपहर जरिए मुखबिर सूचना मिली कि अगवा की गई किशोरी उसे भगाने वाले युवक के साथ क्षेत्र के शंकरपुर चेकपोस्ट पर मौजूद है और दोनों कहीं भागने की फिराक में वाहन का इंतजार कर रहे हैं। पुलिस तत्काल सक्रिय हुई और बताए गए स्थान पर दबिश देकर किशोरी को सकुशल बरामद करते हुए उसके साथ मौजूद अपहर्ता को अपनी गिरफ्त में ले लिया। पकड़ा गया आरोपी आकाश पुत्र विजय मोदनवाल रानी की सराय क्षेत्र के सेठवल गांव का निवासी बताया गया है।