रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। कंधरापुर थाना क्षेत्र के सिलनी पुल के समीप सोमवार की सुबह पानी से भरे गड्ढे में 65 वर्षीय बुजुर्ग की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। काफी मशक्कत के बाद मृतक की शिनाख्त संभव हो सकी। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजनों ने मृतक की शिनाख्त 65 वर्षीय लालचंद यादव पुत्र स्व. रामधनी यादव के रूप में की। मृतक तहबरपुर थाना क्षेत्र के बसहीं जरमजेपुर गांव का निवासी था और रविवार की शाम घर से निकला था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के एक पुत्र व दो पुत्री बताए गए हैं।