आजमगढ़: सलाखों के पीछे पहुंचे चार मादक पदार्थ कारोबारी

Youth India Times
By -
0

आरोपियों के कब्जे से ब्राउन शुगर व गांजा बरामद 
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। जीयनपुर कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार की शाम दो स्थानों पर छापेमारी कर मादक पदार्थ के काले कारोबार में लिप्त चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए कारोबारियों में तीन मऊ जनपद के निवासी बताए गए हैं। उनके कब्जे से भारी मात्रा में गांजा व ब्राउन शुगर बरामद किया गया है।
जीयनपुर कोतवाली में तैनात उपनिरीक्षक भगत सिंह एवं चंद्रशेखर यादव ने शुक्रवार की देर शाम मुखबिर की सूचना पर स्थानीय रजादेपुर गांव स्थित पुलिया के समीप खड़े तीन युवकों को अपनी गिरफ्त में ले लिया। तलाशी के दौरान उनके कब्जे से पुलिस ने लगभग सवा 3 किलोग्राम गांजा बरामद किया। पकड़े गए आरोपियों में विपुल कुमार पुत्र दयानंद व सोनू कुमार पुत्र शिवकुमार ग्राम सियरही बर्जला एवं सूरज पुत्र रामानंद ग्राम हरदौली थाना क्षेत्र दोहरीघाट जनपद मऊ के निवासी बताए गए हैं। इसी टीम ने शुक्रवार की रात जीयनपुर कस्बे में 25 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया। पकड़ा गया फखरे आलम पुत्र बदरुद्दीन कस्बे के कुरैशनगर क्षेत्र का निवासी बताया गया है। सभी आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)