राष्ट्रपति पदक से सम्मानित इंस्पेक्टर हुआ वांछित, हेडकांस्टेबल को भेजा जेल

Youth India Times
By -
0

एसएसपी ने दोनों को किया निलम्बित
मेरठ। फर्जी ट्रक चोरी के मुकदमे में वसूली करने वाले इंस्पेक्टर बिजेंद्र राणा को वांछित कर दिया हैं, जबकि पकड़े गए हेडकांस्टेबल मनमोहन को एंटी करप्शन कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया। इंस्पेक्टर को राष्ट्रपति पदक के लिए एलान किया गया है। थाने से रिपोर्ट मिलने पर कप्तान ने दोनों को निलंबित कर दिया। आरोप है कि इंस्पेक्टर और हेडकांस्टेबल ने मुजफ्फरनगर के विकार आमिर को अवैध हिरासत में रखकर जबरन रकम वसूली है।
मुजफ्फरनगर जिले के किदवई मोहल्ला निवासी विकार आमिर ने सदर बाजार इंस्पेक्टर बिजेंद्र राणा और हेडकांस्टेबल मनमोहन की शिकायत की थी। विकार का आरोप था कि ट्रक चोरी के फर्जी मामले में हेडकांस्टेबल मनमोहन अपने तीन साथियों के साथ उसे मुजफ्फरनगर से पकड़कर सदर बाजार थाने लाए थे, जहां पर इंस्पेक्टर बिजेंद्र राणा ने अवैध हिरासत में रखकर उसके साथ मारपीट की। विकार पर आरोप था कि उसने मसूरी जिला गाजियाबाद के इमरान का ट्रक खरीद कर काट दिया है। विकार और इमरान को आमने सामने बैठाकर एएसपी ने पूछताछ की, जिसमें विकार का कोई कसूर नहीं मिला और एएसपी ने विकार को छोड़ने के आदेश दिए। इसके बाद भी इंस्पेक्टर ने विकार पर हेडकांस्टेबल मनमोहन से बात करने का दबाव बनाया। मनमोहन ने उसे छोड़ने की एवज में एक लाख की मांग की। इससे पहले भी इंस्पेक्टर ट्रक स्वामी इमरान और चालक अब्दुल करीम से तीन लाख ले चुके थे। विकार ने उन्हें 50 हजार की रकम दे दी। मंगलवार को बाकी की रकम विकार से लेते हुए एसपी सिटी की टीम ने हेड कांस्टेबल मनमोहन को पकड़ लिया था। मनमोहन ने इंस्पेक्टर के कहने पर रकम लेने की बात कही। विकार की तहरीर पर मनमोहन और बिजेंद्र राणा को अवैध हिरासत में रखने, जान से मारने की धमकी देने और रिश्वत वसूली के आरोप में नामजद कर लिया गया। लालकुर्ती थाने में तैनाती के दौरान भी हेडकांस्टेबल मनमोहन पर वसूली के आरोप लगे हैं। मनमोहन ठेले वालों से हर दिन पचास रुपये की मांग कर रहा था। ठेले वालों ने रकम देने से इन्कार कर दिया था, जिस पर मनमोहन ने एक ठेले वाले का हाथ तोड़ दिया था। भ्रष्टाचार के मुकदमे में वांछित इंस्पेक्टर बिजेंद्र राणा के खिलाफ वसूली की अन्य शिकायत भी आने लगी हैं। सोतीगंज के कई कबाड़ियों ने भी इंस्पेक्टर पर गंभीर आरोप लगाए है। एसएसपी ने उन शिकायतों पर जांच करने के आदेश दिए है। एसएसपी प्रभाकर चैधरी ने कहा कि हेडकांस्टेबल और इंस्पेक्टर समेत पांच के खिलाफ भ्रष्टाचार का मुकदमा लिखा गया है। दोनों पर निलंबन की कार्रवाई करते हुए हेडकांस्टेबल को जेल भेज दिया, जबकि इंस्पेक्टर की तलाश में टीम गठित की जा रही है। जल्द ही थाने में नए इंस्पेक्टर की तैनाती की जाएगी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)