आजमगढ़: दुर्घटना में मृत महिला का क्षत-विक्षत शव बरामद
By -Youth India Times
Wednesday, September 15, 2021
0
मृतका की शिनाख्त में जुटी पुलिस रिपोर्ट-आरपी सिंह आजमगढ़। फूलपुर कस्बे से सटे जगदीशपुर गांव स्थित इंटर कालेज के समीप बुधवार की सुबह टहलने निकले लोग सड़क पर क्षत-विक्षत हालत में पड़ा महिला का शव देख हतप्रभ रह गए। घटना की जानकारी के बाद क्षेत्र में हलचल मच गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका की शिनाख्त का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। मृतका की पहचान के लिए शव को जिला अस्पताल स्थित मर्चरी रूम के लिए भेज दिया गया है। फूलपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत लखनऊ-बलिया राजमार्ग पर स्थित जगदीशपुर गांव के समीप बुधवार की सुबह अज्ञात महिला का क्षत-विक्षत शव देखा गया। महिला के शरीर का ऊपरी हिस्सा वाहनों से रौंदे जाने के कारण बुरी तरह कुचल गया था। मृतका के शरीर पर लाल रंग की साड़ी मौजूद थी। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका की शिनाख्त का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली। शव को पोस्टमार्टम हाउस भेजा गया है। पुलिस ने ग्रामीण चैकीदारों की मदद से आसपास के गांवों में घटना के बाबत सूचना भिजवाया है। समाचार लिखे जाने तक मृतका की शिनाख्त संभव नहीं हो सकी थी।