आजमगढ़: पीएम ने दी मूलभूत सुविधाएं, सीएम ने सुधारी कानून व्यवस्था-संतराज यादव
By -
Sunday, September 26, 2021
0
इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला प्रभारी व उत्तर प्रदेश सहकारी बैंक के सभापति संतराज यादव ने कहा कि आप सभी से ही संवाद कर जनता के ही बातों के सुनकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी प्रत्येक माह के अन्तिम रविवार को 11 बजे से 11.30 बजे तक मन की बात कार्यक्रम के द्वारा जनता देश प्रदेश और आप के लिए कितने खरे कार्यों की चर्चा करते हैं। आप सभी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात को अवश्य सुने। आजादी के बाद किसी भी प्रधानमंत्री ने इस पीड़ा को नहीं समझा कि हमारे देश के ज्यादातर लोगों के पास शौचालय, आवास, अनाज जैसी मूलभूत सुविधाएं भी उपलब्ध नहीं है इस पीड़ा को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने समझा और प्रधानमंत्री बनने के बाद घर घर शौचालय, आवास, उज्ज्वला गैस सिलेंडर व चुल्हा, आयुष्मान, कार्ड महिने में दो बार मुफ्त राशन, सभी घरों में बिजली कनेक्शन, सभी किसानों को 6000 रूप सालाना देने का कार्य कर रहें हैं। पिछली सरकारों में बिगड़ी कानून व्यवस्था को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ठीक किया है। आप सभी आजमगढ़ में भी भाजपा प्रत्याशियों को जिताने का कार्य करें विकास कार्य और तिव्र गति से होने लगेगा।
Tags: