आजमगढ़: गोल्ड मेडल जीत एहतेशाम ने जनपद का नाम किया रोशन

Youth India Times
By -
0

गोवा में तीन दिवसीय राष्ट्रीय वाको इंडिया बॉक्सिंग कीक प्रतियोगिता का हुआ था आयोजन
रेलवे स्टेशन पर उतरते ही पूरे उत्साह व ढोल नगाड़ों के साथ जनपदवासियों ने किया जोरदार स्वागत
आजमगढ़। राष्ट्रीय वाको बॉक्सिंग कीक प्रतियोगिता विगत दिवस 27, 28, 29 अगस्त को गोवा प्रदेश के मयुसा शहर में आयोजन किया गया था। जिसमें प्रतिभाग करने के अपने आजमगढ़ जनपद पल्हनी विकास खण्ड क्षेत्र के हैदराबाद उर्फ छतवारा निवासी एहतेशाम पुत्र अफजल वाको बॉक्सिंग कीक एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के माध्यम से प्रतिभाग किया था। जिसमें तीनों दिन अपनी खेलकला के बदौलत अपने प्रतिद्वंद्वी को हराकर प्रतियोगिता का गोल्ड मेडल पुरुस्कार जीत लिया वहीं विजेता बने एहतेशाम को प्रशस्ति पत्र देकर भी वहां सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में विजेता बनकर बृहस्पतिवार को रेलवे स्टेशन आजमगढ़ पर कैफियात एक्सप्रेस से उतरते ही क्षेत्र के लोगो ने ढोल बाजा के साथ फूल मालाओं से शानदार स्वागत किया।

गोवा प्रदेश के मयुसा शहर में आयोजित प्रतियोगिता के पहले दिन उत्तर प्रदेश के तरफ से एहतेशाम ने अपने मुकाबले में उतरे आसाम प्रदेश के खिलाड़ी को 1 मिनट में परास्त कर दिया। इसके बाद दूसरे दिन उत्तर प्रदेश व केरल के बीच मुकाबिला हुआ इस मुकाबिले में अपने विपक्षी केरला के खिलाड़ी को 1.30मिनट में हरा दिया। वही तीसरे चरण में उत्तर प्रदेश व हरियाणा के बीच 2 मिनट के खेल में हरियाणा को हरा कर जीत हाशिल किया।
इसी प्रकार चैथे एवम अंतिम दिन तीन राउण्ड खेला गया। जिसमें उत्तर प्रदेश के एहतेशाम ने अपने मुकाबिले के राजस्थान प्रदेश के खिलाड़ी को मात देकर प्रतियोगिता पर अपना कब्जा जमा लिया। शानदार खेल कौशल में सर्वाधिक उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर उत्तर प्रदेश के खिलाड़ी एहतेशाम को गोल्ड मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। वहाँ से दिल्ली पहुंच कर कैफियात एक्सप्रेस पकड़कर बृहस्पतिवार को सुबह 11 बजे आजमगढ़ पहुँचा । रेलवे स्टेशन पर उतरते ही जिले, प्रदेश व देश का मान बढ़ाकर लौटे होनहार खिलाड़ी एहतेशाम का स्वागत करने ढोल बाजा के साथ काफी संख्या में लोग पहुँच गये । वहाँ फूल मालाओं पहनाकर तथा मुह मीठा कराकर स्वागत किया गया। और साथ हैदराबाद उर्फ छतवारा घर पर पहुँचने पर लोगो ने खुशी जाहिर करते हुए शानदार सफलता के लिए बधाई दी।इस अवसर पर दादा सैनुलहक, आरिफ खान, मोहम्मद नईम, प्रधान राम श्रृंगार यादव, नईम, मोहम्मद अफजल, शाह आलम अंसारी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)