आजमगढ़: गोल्ड मेडल जीत एहतेशाम ने जनपद का नाम किया रोशन
By -
Friday, September 03, 2021
0
गोवा में तीन दिवसीय राष्ट्रीय वाको इंडिया बॉक्सिंग कीक प्रतियोगिता का हुआ था आयोजन
गोवा प्रदेश के मयुसा शहर में आयोजित प्रतियोगिता के पहले दिन उत्तर प्रदेश के तरफ से एहतेशाम ने अपने मुकाबले में उतरे आसाम प्रदेश के खिलाड़ी को 1 मिनट में परास्त कर दिया। इसके बाद दूसरे दिन उत्तर प्रदेश व केरल के बीच मुकाबिला हुआ इस मुकाबिले में अपने विपक्षी केरला के खिलाड़ी को 1.30मिनट में हरा दिया। वही तीसरे चरण में उत्तर प्रदेश व हरियाणा के बीच 2 मिनट के खेल में हरियाणा को हरा कर जीत हाशिल किया।
Tags: