आजमगढ़: जेल का निरीक्षण करने पहुंचे प्रशासनिक अफसर, सबकुछ सामान्य
By -Youth India Times
Wednesday, September 29, 2021
0
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। जनपद न्यायाधीश की अगुवाई में जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक व अन्य अधिकारी बुधवार की दोपहर इटौरा स्थित जिला कारागार का औचक निरीक्षण करने पहुंच गए। निरीक्षण करने आई प्रशासनिक टीम के आने की भनक लगते ही जेल प्रशासन हांफता नजर आने लगा। बुधवार की दोपहर करीब तीन बजे जनपद न्यायाधीश व उनके साथ रहे जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक का काफिला अचानक जिला कारागार परिसर पहुंच गया। निरीक्षण की जानकारी पाकर जेल के प्रशासनिक अधिकारी तत्काल मौके पर पहुंच गए। निरीक्षण टीम ने जिला कारागार की बैरकों, अस्पताल एवं भोजनालय आदि की व्यवस्था को देखा। प्रशासनिक अधिकारियों ने जेल में निरुद्ध बंदियों से मैनुअल के अनुसार मिलने वाली सुविधाओं के बाबत जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान जेल परिसर में कोई आपत्तिजनक वस्तु न मिलने से जेल प्रशासन ने राहत की सांस ली। लगभग डेढ़ घंटे तक चले निरीक्षण की कार्रवाई के बाद अधिकारियों का काफिला वापस जिला मुख्यालय के लिए रवाना हुआ। उनके जाने के बाद जेल अधिकारियों व बंदी रक्षकों ने राहत मासूस किया।