आजमगढ़: डीएम ने कंटेनमेंट जोन छोड़कर सम्पूर्ण क्षेत्र में दी सशर्त अनुमन्यता
By -
Thursday, September 23, 2021
0
आजमगढ़ 23 सितम्बर। जिला मजिस्ट्रेट राजेश कुमार ने जनपद आजमगढ़ की वर्तमान परिस्थितियों के दृष्टिगत जनपद आजमगढ़ के सम्पूर्ण क्षेत्र में (कन्टेनमेंट जोन को छोड़कर) शादी समारोह व अन्य आयोजनों में बंद स्थानों अथवा खुले स्थानों पर एक समय में अधिकतम 100 व्यक्तियों की अनुमन्यता कतिपय शर्तों के अधीन प्रदान किया है। जिसके अन्तर्गत बंद स्थान अथवा खुले स्थानों पर एक समय में अधिकतम 100 व्यक्तियों कोविड-19 प्रोटोकाल के अनुसार प्रतिभाग करने की अनुमति होगी। आयोजन स्थल पर आमंत्रित अतिथियों के बैठने की व्यवस्था में दो गज की दूरी के प्रोटोकाल का पूर्णतः अनुपालन सुनिश्चित किया जायेगा। आयोजनध्समारोह स्थल पर शौचालयों में साफ- सफाई एवं सेनिटाइजेशन की समुचित व्यवस्था रखी जायेगी। इसी के साथ ही समय-समय पर जारी अन्य दिशा निर्देशों की शेष शर्तों का अनुपालन यथावत सुनिश्चित किया जायेगा।
Tags: