गड्ढे में दो किशोरों का मिला शव

Youth India Times
By -
0

रिपोर्ट—अशोक जायसवाल
बलिया। सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र के जलालीपुर चट्टी के चेतन किशोर मैदान के समीप गुरुवार को एक गड्ढे में दो किशोरों का शव मिलने से सनसनी फैल गयी। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने बच्चों के शव को गढ्ढे से बाहर निकलवाया। शव की शिनाख्त होने पर पुलिस ने पंचनामा के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। 
जानकारी अनुसार पशु अस्पताल व मनियर मार्ग निवासी तेजस्व बरनवाल (10) वर्ष पुत्र मनोज कुमार बरनवाल व गाजीपाकड़ निवासी विशाल चौहान (8) वर्ष पुत्र सुरेंद्र चौहान के साथ बुधवार की शाम चेतन किशोर मैदान में खेलने गये। खेलने के बाद दोनों वहीं जेबीसी से खोदे गए एक गड्ढे जिसमें पानी भर गया था, में स्नान करने लगे। इसी दौरान दोनों गड्ढे डूब गये। उधर जब देर शाम तक बच्चे अपने घर नहीं पहुंचे तो परिजनों द्वारा उन्हें काफी ढूंढ़ने का प्रयास किया गया। बाद में उन्होंने सिकन्दपुर पुलिस चौकी पर दोनों के गुमशुदगी की सूचना दी। गुरुवार की सुबह जब लोगों ने उक्त गड्ढे में दो बच्चों के शव को उतराया हुआ देखा तो यह बात आग की तरह चारो तरह फैल गई। सूचना मिलने पर ग्रामीणों ने शव को गड्ढे से बाहर निकाला। उधर मौके पर पुलिस के काफी देर तक न पहुंचने पर लोगों में नाराजगी देखी गई। परिजनों के पोस्टमार्टम से इंकार के चलते दोनों किशोरों का शव पंचनामा के बाद उन्हें सौंप दिया गया। दोनों बच्चों की दर्दनाक मौत से उनके परिवार के लोग सदमें में हैं ।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)