आजमगढ़: फूलपुर में गरीब कल्याण दिवस पर मेले का आयोजन

Youth India Times
By -
0

मेले में स्टाल लगाकर दी गई योजनाओं की जानकारी
प्रचार-प्रसार न होने से मेला स्थल रहा सूना, नहीं जुट सके लोग 
रिपोर्ट-आरपी सिंह 
आजमगढ़। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार गरीब कल्याण दिवस पर जिले के फूलपुर ब्लाक मुख्यालय परिसर में शनिवार को मेले का आयोजन किया गया। मेले के माध्यम से प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी आमजन को देने के लिए दर्जनों विभागों के स्टाल तो लगे थे लेकिन क्षेत्र में प्रचार-प्रसार न होने से क्षेत्रीय जनता मेले में नहीं जुट सकी और विभागीय कोरम पूरा कर लिया गया। गरीब कल्याण मेले में पंचायती राज विभाग, स्वास्थ विभाग, खाद्य एवं रसद विभाग, समाज कल्याण विभाग, जिला प्रोवेशन विभाग के स्टाल लगाए गए थे। इसके साथ ही मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन आदि की जानकारी उत्सुक लोगों को दी जा रही थी। कृषि विभाग के स्टाल पर भूमि शोधन व बीज शोधन की चर्चा की जा रही थी। इसी के साथ प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, फसल बीमा योजना, प्रधान मंत्री सम्मान निधि योजना के बारे में लोग जानकारी लेते दिखे। दिव्यांग जन सशक्तीकरण विभाग द्वारा पेंशन योजना, कुष्ठवस्था पेंशन योजना, कृत्रिम अंग सहायक उपकरण, विवाह प्रोत्साहन योजना, दुकान निर्माण व गुमटी निर्माण योजना, दिव्यांग निःशुल्क यात्रा तथा उज्जला योजना के तहद निःशुल्क गैस कनेक्शन के स्टाल लगाए गए थे। इस मौके पर खाद्य आपूर्ति निरीक्षक संतलाल व भाजपा जिला उपाध्यक्ष हनुमंत सिंह द्वारा पात्र लोगों को अन्तोदय कार्ड व गरीब कल्याण अन्न योजना का बैग के साथ ही उज्जवला योजना के तहत चयनित लोगों को निःशुल्क गैस कनेक्शन प्रदान किया गया। गरीब कल्याण मेले में क्षेत्रीय विधायक अरुणकान्त यादव बतौर मुख्य अतिथि एवं ब्लाक प्रमुख अर्चना यादव विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस अवसर पर नागेन्द्र यादव, इन्द्रपति सेवक, भाजपा अनुसूचित मोर्चा जिलाध्यक्ष विजय बहादुर भारती, प्रधान संघ पूर्व अध्यक्ष रामसिंगार यादव, जिला समाज कल्याण अधिकारी मोतीलाल, प्रभारी खंड विकास अधिकारी गौरव यादव, महेंद्र सिंह, उमाशंकर यादव, बाबूराम यादव चिकित्सा अधीक्षक रामआशीष यादव, एमएल अग्रहरि के साथ ही समस्त विभागों के अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)