आजमगढ़: मालवाहन पर लदे गोवंश बरामद, चार गिरफ्तार

Youth India Times
By -
0

-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। मुबारकपुर थाने की पुलिस ने गुरुवार की रात रात्रि गश्त के दौरान फखरूद्दीनपुर ग्राम स्थित सिक्स लेन के पास टाटा मैजिक मालवाहन पर निर्दयतापूर्वक लादे जा रहे गोवंशों की बरामदगी करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया। मुबारकपुर थाना अंतर्गत लोहरा पुलिस चैकी प्रभारी उपनिरीक्षक अश्वनी कुमार मिश्र हमराहियों के साथ रात्रि गश्त पर निकले थे। रात करीब 10.30 बजे फखरुद्दीनपुर गांव स्थित सिक्स लेन के समीप छुट्टा पशुओं को मालवाहक वाहन पर क्रूरतापूर्वक लाद रहे लोगों पर पुलिस की नजर पड़ी। पुलिस ने घेरेबंदी कर पशुओं को लाद रहे चार लोगों को दबोच लिया। वाहन से तीन गोवंश बरामद किए गए। पकड़े गए आरोपियों में अनिल राम पुत्र रामप्रकाश राम ग्राम अलीपुर थाना सरायलखंसी, जुनैद अहमद उर्फ संजय पुत्र बेलाल अहमद ग्राम नगरीपार थाना मुहम्मदाबाद जनपद मऊ, तस्लीम पुत्र अबुल हसन ग्राम हैदरा थाना मरदह जिला गाजीपुर एवं सरफरोज अहमद पुत्र इम्तियाज ग्राम फखरुद्दीनपुर थाना मुबारकपुर के निवासी बताए गए हैं। सभी के खिलाफ सुसंगत धाराओं के तहत विधिक कार्रवाई की गई है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)