पुलिस की चंगुल से अपने नेता को छुड़ा ले गईं महिलाएं हत्या मामले में गिरफ्तारी न होने पर कर रहे थे पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन मऊ। शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के आजमगढ़ मोड़ पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब अचानक सैकड़ों की संख्या में महिलाओं सहित पुरुषों ने रैली निकालकर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन करने लगे। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने राजभर समाज के नेता मुन्ना राजभर को गिरफ्तार करना चाहा लेकिन महिलाओं ने गिरफ्तारी का विरोध करना शुरू कर दिया और जमकर पुलिस और महिलाओं के बीच नोकझोंक हुई जिसके बाद एक महिला ने चप्पल उठा कर पुलिस को पीट दिया, बावजूद इसके पुलिस ने राजभर समाज के नेता मुन्ना राजभर को पकड़कर गाड़ी में बैठाना चाहा लेकिन महिलाओं ने मुन्ना राजभर को गिरफ्तार करने से बचा लिया। जिसके बाद महिलाओं और पुरुषों ने रैली निकालकर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंच कर ज्ञापन सौंपकर न्याय की मांग की है। बता दें कि मऊ के घोसी थाना क्षेत्र के अमिला इलाके में पिछले दिनों पिंटू राजभर नाम के एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी जिसके बाद मामले में पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया था लेकिन अभी भी एक की गिरफ्तारी नहीं होने से सैकड़ों की संख्या में महिलाओं ने आजमगढ़ मोड़ पर पुलिस के खिलाफ जुलूस निकालकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन करने लगे। प्रदर्शन की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने समाज के नेता मुन्ना राजभर को गिरफ्तार करना चाहा लेकिन महिलाओं ने इसका विरोध किया और जमकर नोकझोंक हुई। प्रदर्शन में शामिल महिलाओं ने चप्पल उठा कर पुलिस को पीट दिया, पुलिस महिलाओं के चप्पल के आगे बेबस दिखी।