आजमगढ़: पानी में डूबने से हुई थी शिवशंकर की मौत

Youth India Times
By -
1 minute read
0

पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के रहस्य से उठा पर्दा
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। मेंहनगर थाना क्षेत्र के कुसमुलिया गांव के पास नोनी नदी से शनिवार को बरामद शिवशंकर पासवान के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उनकी पानी में दम घुटने से हुई मौत की पुष्टि होने पर घटना को लेकर लगाए जा रहे कयासों पर विराम लग गया।
गौरतलब है कि मेंहनगर कस्बे के जवाहर नगर वार्ड निवासी 52 वर्षीय शिवशंकर पासवान उर्फ गाटे बीते शुक्रवार की रात कस्बे से होकर गुजरने वाली नोनी नदी में मछली का शिकार करने की बात परिजनों से कहते हुए साइकिल और जाल लेकर निकले थे। शनिवार की सुबह तक जब वह घर नहीं पहुंचे तो उनकी पत्नी तलाश में निकली। नोनी नदी पर बने पुल के समीप शिवशंकर की साइकिल व चप्पल लावारिस हाल में देख अवाक रही महिला घर पहुंच कर इसकी जानकारी परिजनों को दी। इस जानकारी के बाद लापता शिवशंकर की तलाश शुरू हुई और शनिवार को दिन में उनका शव कुसमुलिया गांव के समीप नदी में उतराया मिला। शिव शंकर की मौत को लेकर उठ रहे सवालों को देख पुलिस ने मौत को संदिग्ध मानते हुए शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद शिवशंकर की मौत पानी में डूबने से होने की पुष्टि हुई। पीएम रिपोर्ट हासिल करने के बाद मेंहनगर थाने पर तैनात इंस्पेक्टर पंकज कुमार पांडेय ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पानी में दम घुटने से हुई मौत को कारण बताया गया है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)