आजमगढ़। महाराजगंज थाना क्षेत्र के सरदहा बाजार स्थित कपड़ा व्यवसायी से रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस ने दो बदमाशों पर नामजद मुकदमा दर्ज किया है। बता दें कि सरदहा बाजार (मेंउड़िया) निवासी दिनेश गुप्ता के परिवार की कस्बे में कपड़ा व जूते-चप्पल की दुकानें हैं। बीते 18 अगस्त की शाम करीब 7 बजे दो मोटर सायकिल सवार लोग उनकी एक दुकान पर पहुंचे और वहां मौजूद उनके लड़के प्रदीप गुप्ता को असलहे से आतंकित कर पैसे की डिमांड की। व्यवसायी द्वारा विरोध करने पर बदमाश धमकी देते हुए बाइक पर सवार होकर भागने लगे। व्यवसायी द्वारा शोर मचाने पर बदमाशों को दौड़ाकर पकड़ने का प्रयास किया गया, किंतु असलहे के दम पर बदमाश मौके से फरार हो गए। व्यापारी द्वारा उनकी पहचान कर ली गई। घटना के दिन ही रात 8.00 बजे व्यवसायी द्वारा स्थानीय थाने पर तहरीर दी गई, किंतु पुलिस ने घटना का संज्ञान नहीं लिया। दो दिन बीत जाने के बाद पीड़ित द्वारा मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराने पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी लेते हुए पीड़ित व्यवसाई व आरोपियों को थाने पर बुलाया। तीन दिनों तक थाने का चक्कर लगाने के बाद भी आरोपी थाने पर नहीं पहुंचे। आरोपियों द्वारा सुलह समझौते हेतु दबाव बनाए जाने लगा। भयभीत व्यापारी ने पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई गई, तब जाकर घटना के दो सप्ताह बाद थाना क्षेत्र के ही शाहिद खान पुत्र अप्फान खान निवासी सिकंदरपुर व शैलेंद्र विश्वकर्मा पुत्र रमेश विश्वकर्मा निवासी महवी के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत हुआ। इस संबंध में थाना प्रभारी गजानंद चौबे ने बताया कि पवन गुप्ता पुत्र गुप्ता की तहरीर के आधार पर दो लोगों के विरूद्ध नामजद मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। घटना की जांच की जा रही है।