शहर के फराशटोला वार्ड की घटना रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। घर में हुए विवाद के बाद मां द्वारा लगाई गई कड़ी फटकार से क्षुब्ध होकर 22 वर्षीय द्वियांग युवती ने दुपट्टे के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी परिजनों को गुरुवार की देर शाम हुई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। शहर के फराशटोला वार्ड स्थित कदम घाट निवासी रमेश सोनकर मध्य प्रदेश के अंबिकापुर जिले में फल का व्यवसाय करते हैं। घर पर उनकी पत्नी अपने दो बेटों व दो बेटियों के साथ रहती थी। रमेश की तीसरे नंबर की पुत्री वंदना (22) पैरों से दिव्यांग थी। बताते हैं कि गुरुवार की शाम किसी बात को लेकर भाई-बहन आपस में झगड़ने लगे। यह देख रमेश की पत्नी ने दिव्यांग पुत्री वंदना को कड़ी फटकार लगा दी। इस बात से नाराज वंदना ने घर के कमरे में छत के चूल्हे से दुपट्टे के सहारे फांसी लगाकर अपनी ईहलीला समाप्त कर ली। घटना की जानकारी परिजनों को देर शाम हुई। सूचना पाकर शहर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। घटना की सूचना पाकर मृतका के पिता अंबिकापुर से घर के लिए रवाना हो चुके हैं। परिजन शव को घर पर रखकर उनका इंतजार कर रहे हैं। घटना से मृतका के घर कोहराम मचा हुआ है।