आज़मगढ़ : बारिश के दौरान सड़क पर गिरा पेड़ वाहन क्षतिग्रस्त
By -Youth India Times
Thursday, September 16, 2021
0
घंटों बाद हो सका आवागमन बहाल रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह लल्ला आजमगढ़। अतरौलिया थाना क्षेत्र में मदियापार मोड़ के समीप बुधवार की देर रात हो रही बारिश के दौरान सड़क किनारे स्थित शीशम का पेड़ बीच सड़क पर धराशाई हो गया। पेड़ की जद में आने से सड़क किनारे खड़ा मालवाहक वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। वन विभाग के सहयोग से सड़क पर गिरे पेड़ को काटकर हटाने के घंटों बाद गुरुवार की सुबह आवागमन बहाल कराया जा सका। बताते हैं कि मदियापार मोड़ के समीप सड़क किनारे पुराना शीशम का पेड़ गुरुवार की देर रात अचानक धराशाई हो गया। रात होने के कारण संयोगवश कोई जनहानि तो नहीं हुई लेकिन सड़क के किनारे खड़ा मालवाहक वाहन पेड़ की जद में आ जाने से क्षतिग्रस्त हो गया। बीच सड़क पर गिरे पेड़ की वजह से आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया था। उस रास्ते से गुजरने वाले छोटे वाहन फोरलेन बाईपास के रास्ते आ-जा रहे थे। इसकी जानकारी स्थानीय लोगों द्वारा वन विभाग को दी गई। वन विभाग कर्मचारियों के सहयोग से सड़क पर गिरे पेड़ को काटकर हटाया गया। इसके बाद गुरुवार की सुबह करीब नौ बजे आवागमन बहाल हो सका।