सड़क मार्ग क्षतिग्रस्त होने पर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
By -Youth India Times
Tuesday, September 21, 2021
0
रिपोर्ट—अशोक जायसवाल बलिया। बिल्थरारोड तहसील क्षेत्र के कुन्डैल ढाला से बासपार बहोरवां गांव तक का मार्ग गड्ढे में तब्दील होने से उस पर पैदल चलना भी दुश्कर हो गया है। सड़क के चलते ग्रामीणों की हो रही दुर्दशा को देखते हुए वार्ड नम्बर 24 के जिला पंचायत सदस्य दिनेश यादव ने उपजिलाधिकारी को एक पत्रक सौंप कर उक्त मार्ग के निर्माण की मांग की है। बिल्थरारोड के कुण्डैल से बासपार बहोरवां गांव तक की सड़क पूरी तरह गड्ढे में तब्दील हो चुकी है। बरसात में आलम यह है कि उक्त गड्ढे जलाशय सा नजर आ रहे हैं। ऐ ऐसे में ग्रामीणों के साथ ही उक्त मार्ग से गुजरने वाले छात्रों की स्थिति समझी जा सकती है। ग्रामीणों की दुश्वारियों के मद्देनजर मंगलवार को वार्ड नंबर 24 के जिला पंचायत सदस्य दिनेश यादव ने उपजिलाधिकारी सर्वेश यादव को इस सम्बन्ध में एक पत्रक देकर जनहित में उक्त सड़क का शीघ्र निर्माण कराने की मांग की है ताकि ग्रामीण अपने घर तक सुरक्षित पहुंच सके।