आजमगढ़, 06 सितम्बर। विकास खण्ड जहानागंज क्षेत्र के आजमगढ-गाजीपुर मार्ग पर स्थित बुद्ध जी के मन्दिर पर आयोजित अति पिछडा व अतिदलित अधिकार चेतना सम्मेलन कार्यक्रम मुख्य अतिथि ओमप्रकाश राजभर ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि गठबन्धन उसी पार्टी से होगा जो हमारी नितियो को मानेगा। उन्होने आगे कहा कि आज भाजपा सरकार में महगाई प्रदेश और देश में चरम पर है। युवाओं को बेरोजगारी का सामना करना पड रहा है अपने हक के लिए उनपर लाठी भाजी जा रही है। उज्जवला योजना मे गैस सिलेंडर तो दिया जा रहा है लेकिन बाद मे वह गैस सिलेंडर लोग भरवा नही पा रहे है। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभाकर जायसवाल ने की, संचालन वकील चौरसिया ने किया। कार्यक्रम को शशिप्रकाश सिंह मुन्ना सिंह समेंदा, पंकज राजभर, सूर्यनाथ राजभर, धर्मेन्द्र राजभर, सालिक यादव व अन्य लोगो ने सम्बोधित किया।