बवाल के बाद फायरिंग व पत्थरबाजी, दो दरोगा समेत पांच पुलिसकर्मी घायल
By -Youth India Times
Friday, September 24, 20211 minute read
0
बहराइच। बहराइच शहर के कोतवाली इलाके में सरफिरे युवक ने जमकर तांडव मचाया। पथराव और ताबड़तोड़ फायरिंग की वजह से आसपास के मोहल्लों में दहशत फैल गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस पर भी युवक ने ताबड़तोड़ पथराव किया जिसमें दो दरोगा समेत पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए आनन-फानन में मेडिकल कॉलेज ले जाया गया है। घायल पुलिसकर्मियों की संख्या और बढ़ सकती है। मोहित नाम का एक सरफिरा युवक पिछले हफ्ते से कुछ दवा व्यापारियों को लगातार परेशान कर रहा था। गाली गलौज करके उनसे उगाही का प्रयास कर रहा था। जिसको लेकर दवा व्यापारियों में काफी आक्रोश था। सरफिरे युवक को पकड़ने के लिए पुलिस जैसे ही उसके घर के पास पहुंची, तो उसने पुलिस पर ताबड़तोड़ पत्थर से हमला कर दिया। जिससे दो दरोगा एवं तीन सिपाही घायल हो गए। मोहल्ले वासियों का यह भी आरोप है कि दहशत फैलाने के इरादे से युवक ने कई राउंड फायरिंग भी की है।