सरकारी वकील को घर से घसीट थाने ले गई पुलिससरकारी वकील को घर से घसीट थाने ले गई पुलिस
By -
Thursday, September 23, 2021
0
प्रयागराज। जार्ज टाउन थाने की पुलिस को सरकारी वकील से ज्यादती और अभद्रता महंगी पड़ गई। राज्य विधि अधिकारी को बिना किसी ठोस वजह के और बिना जांच के मारते पीटते थाने में बंद करने की घटना पर हाई कोर्ट द्वारा संज्ञान लेने के बाद एसएसपी प्रयागराज ने सब इंस्पेक्टर संजीव कुमार सहित पांच पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया है।
Tags: