रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। बिलरियागंज व मेहनाजपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध असलहों के साथ दो युवकों को गिरफ्तार करने का दावा किया है। बिलरियागंज थाने पर तैनात उपनिरीक्षक ओमप्रकाश यादव ने मंगलवार की सुबह स्थानीय ब्लाक मुख्यालय गेट के समीप एक युवक को 12 बोर तमंचा के साथ गिरफ्तार किया। पकड़ा गया अमित तिवारी पुत्र महेंद्र प्रताप तिवारी महराजगंज थाना क्षेत्र के माधोपुर सिंघवारा गांव का निवासी बताया गया है। इसी क्रम में मेहनाजपुर थाने की पुलिस ने क्षेत्र के सकिया-बकिया गांव स्थित एक इलेक्ट्रानिक्स दुकान पर छापेमारी कर अवैध असलहों का कारोबार करने वाले युवा व्यवसायी को गिरफ्तार करने का दावा किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से 315 बोर के दो तमंचे व कारतूस बरामद किया है। गिरफ्तार आरोपी रामकुमार पुत्र देवशरन क्षेत्र के निहुला गांव का निवासी बताया गया है। दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने शस्त्र अधिनियम के तहत कार्रवाई की है।