आजमगढ़: सरकारी खाद्यान्न बरामदगी के मामले में एक गिरफ्तार
By -Youth India Times
Wednesday, September 22, 2021
0
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। महराजगंज पुलिस द्वारा चार दिन पूर्व जनता से मिली सूचना के बाद क्षेत्र के सरदहां बाजार स्थित एक व्यापारी के यहां कालाबाजारी के लिए लाए गए ट्रैक्टर ट्राली पर लदे 120 बोरी (60 कुंटल) सरकारी खाद्यान्न (चावल) बरामद किए गए। इस मामले में पुलिस ने आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया। बुधवार को महाराजगंज थाना प्रभारी गजानंद चैबे को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि उक्त मामले से संबंधित एक व्यक्ति क्षेत्र के परशुरामपुर बाजार में मौजूद है। सटीक सूचना मिलने पर पुलिस ने आरोपी को बताए गए स्थान पर दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया संतविजय नायक पुत्र पौहारी नायक स्थानीय बरियारपुर गांव का निवासी है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया है कि महाराजगंज स्थित सरकारी खाद्यान्न गोदाम से बरामद किए गए 120 बोरी चावल सरदहां बाजार निवासी एक व्यापारी के यहां ले जाया जा रहा था, जिसे जनता की शिकायत पर पुलिस ने पकड़ा था।