राजेश कुमार श्रीवास्तव अपर पुलिस उपायुक्त मध्य बने लखनऊ। राजधानी में कानून व्यवस्था को और प्रभावी बनाने के लिए पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने बुधवार को दो अपर पुलिस उपायुक्त समेत चार थानेदारों के कार्यक्षेत्र में बदलाव कर दिया। वहीं गुडंबा थाना प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया गया। इसके पीछे उनके गैर जनपद में तबादला होना बताया जा रहा है। पुलिस कमिश्नगर लखनऊ डीके ठाकुर ने बुधवार सुबह तबादला लिस्ट जारी की। जिसमें अपर पुलिस उपायुक्त पश्चिमी राजेश कुमार श्रीवास्तव को अपर पुलिस उपायुक्त मध्य का बनाया गया है। वहीं अपर पुलिस उपायुक्त मध्य चिरंजीव नाथ सिन्हा को उनके स्थान पर अपर पुलिस उपायुक्त पश्चिमी बनाया गया है। दूसरी तरफ चार थानेदारों के कार्यक्षेत्र में भी बदलाव किया गया है। उसमें चैक इंस्पेक्टर विश्वजीत सिंह को ठाकुरगंज का थाना प्रभारी बनाया गया है। वहीं ठाकुरगंज थाना प्रभारी सुनील कुमार दुबे को गौतम पल्ली थाना का चार्ज दिया है। इसीतरह गौतमपल्ली इंस्पेक्टर रत्नेश कुमार सिंह को चैक थाना प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है। जबिक गौतमपल्ली थाना के अतिरिक्त निरीक्षक (सीनियर इंस्पेक्टर) शमीम खान को नगराम थाना प्रभारी बनाया गया है। नगराम थाना प्रभारी मो. असरफ को गुडंबा थाना प्रभारी के तौर पर भेजा गया है। वहीं गुडंबा थाना प्रभारी फराद अहमद को पुलिस लाइन (लाइन हाजिर) भेजा गया है।