-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। रौनापार थाने की पुलिस ने मंगलवार की सुबह क्षेत्र भ्रमण के दौरान तमंचे के साथ घूम रहे अपराधी प्रवृत्ति युवक को गिरफ्तार किया है। रौनापार थाने पर तैनात उपनिरीक्षक राकेश यादव को सूचना मिली कि क्षेत्र के गांगेपुर मठिया गांव के समीप एक व्यक्ति असलहे के साथ मौजूद है। पुलिस ने तत्काल बताए गए स्थान पर पहुंचकर उसे दबोच लिया। उसके कब्जे से 315 बोर तमंचा व कारतूस बरामद किया गया है। पकड़ा गया गुलाब पुत्र राजेंद्र प्रसाद स्थानीय गांगेपुर गांव का निवासी बताया गया है। शस्त्र अधिनियम के तहत आरोपी का चालान कर दिया गया।